अल्मोड़ा:- ग्रामीण क्षेत्रों में सर्विलांस और सैंपलिंग बढाई जाए-जिलाधिकारी
अल्मोड़ा 08 जून, 2020:- कोरोना वायरस संक्रमण के सामुदायिक प्रसार (कम्युनिटी ट्रांसफर) को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सर्विलांस और सैंपलिंग बढ़ाई जानी है जिससे सामुदायिक संक्रमण का पता चल सके ,
यह बात जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कलेक्ट्रेट के कंट्रोल रूम में आयोजित एक बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में आशा, एएनएम के माध्यम से सर्विलांस व अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा मेडिकल जांच मे तेजी लायी जाए। उन्होंने कहा की कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की जाएगी जिससे संक्रमण के क्षेत्र का पता चल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों कि रेंडम सैंपल की जाय इनके साथ-साथ अन्य लक्षण वाले लोगों की भी सैंपल लिए जाए इसके लिए स्वास्थ्य विभाग आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण का सामुदायिक प्रसार तो नहीं हुआ है इसका पता करने के लिए गांव में जाकर सैंपलिंग करनी होगी और उसे रोकने के लिए ठोस योजना तैयार करनी होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि पॉजिटिव आने की दशा में संक्रमित व्यक्ति को नजदीकी कोविड-19 भर्ती केयर सेन्टर में भर्ती कर उसका उपचार किया जाएगा व ज्यादा लक्षण वाले व्यक्तियों को बेस चिकित्सालय के कोरोना वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को और अधिक सजग रहने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी जानकारी प्राप्त की।
इस बैठक में उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सविता हयांकी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश पुरोहित, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक भट्ट, विनोद राठौर के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें