अल्मोड़ा:-कोसी नदी पुर्नजनन अभियान , तृतीय चरण में हरेला पर्व पर वृहद वृक्षारोपण
अल्मोड़ा/रानीखेत 16 जुलाई, 2020 ।
कोसी नदी पुर्नजनन अभियान’’ के अन्तर्गत तृतीय चरण में कोसी की सहायक नदी कुजगढ के जलागम क्षेत्र सोनी (बिनसर महादेव मंदिर) में आज हरेला पर्व के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण किया गया।
इस वृक्षारोपण में जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों द्वारा बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हुये पर्यावरण संरक्षण व इस अभियान से जुडते हुये पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक करन महरा ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों व लोगों को लगाये गये पेड़ो को बचाने की जिम्मेदारी लेनी होगी साथ ही प्राकृतिक स्त्रोतों को भी बचाने का प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में सभी लोग अपना योगदान दें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि आने वाले समय में पानी की किल्लत को देखते हुये सभी लोगों को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से पर्यावरण को संरक्षित करने में सहायता मिलती है। हमारा प्रयास रहे कि हम लगे हुये पौधों की उचित देखभाल करें।

उन्होने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजक्ट है और उनके द्वारा इसमें निरन्तर समीक्षा भी की जाती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोसी पुर्नजनन अभियान को देश-प्रदेश में नाम मिल चुका है इसे देखते हुये हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम इस अभियान को सफल बनाने में हम अपना सम्पूर्ण योगदान दें। यह अभियान जन सामान्य का है और इसकी सफलता जन-सहभागिता पर आधारित है। उन्होने कहा कि स्थानीय लोग इन लगाये गये पौधों की देखभाग भी करें।
इस अवसर पर एनआरडीएमएस के प्रो0 जे0एस0 रावत ने अपने विचार रखे और जलागम क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेकेनिकल कार्यों को प्राथमिकता देनी होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, प्रभागीय वनाधिकारी माहतिम यादव, के एस रावत, उपजिलाधिकारी रानीखेत अभय प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, मुख्य कृृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी टी0एन पाण्डे, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, डीएफओ रानीखेत उमेश पाण्डे, अभिहित अधिकारी ए0एस0 रावत, जि0 पंचायत सदस्य सुरेश फल्र्याल, देवेन्द्र रावत, खण्ड विकास अधिकारी आनन्द राम, होप संस्था के प्रकाश जोशी, के अलावा कई लोगो भी पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पर्यावरण एवं जल संरक्षण की इस मुहीम मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें