अल्मोड़ा- अटल ई जनसंवाद कार्यक्रम , शिक्षा मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं
अल्मोड़ा 13 मई, 2020। प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायतीय राज मंत्री अरविन्द पाण्डे द्वारा आज विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ‘अटल ई जन संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। वर्तमान परिस्थितियों में प्रदेश के आम जनमानस की समस्याओं के निदान एवं समाधान, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा सम्बन्धित व्यवस्थाओं को सुचारू रखने हेतु मा0 मंत्री द्वारा यह कार्यक्रम आॅनलाइन आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने केन्द्रीय स्टूडियों देहरादून से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 500 विद्यालयो में वर्चुअल क्लास रूम के माध्यम से प्रदेश के सम्भ्रांत नागरिकों, अभिभावको, अध्यापको व जनप्रतिनिधियों से प्रदेश हित में सुझाव प्राप्त किये और उनके द्वारा उठाये गयी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वस्त किया।
मा0 मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के इस काल में सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के उन्नयन हेतु प्रयास किये जा रहे है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रिर्वस पलायन कर रहे लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज अनेक लोगों से वार्तालाप कर जो सुझाव प्राप्त हुये है उनमें से अच्छे सुझाव को प्रदेश हित के लिये अमल में लाया जायेगा। जनपद से इस ई जन संवाद में अनेक विद्यालय जुडे़।
जीजीआईसी अल्मोड़ा में उपस्थित विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने शिक्षा के गुणात्मक सुधार हेतु अपने सुझाव रखते हुये कहा कि कोरोना महामारी के समय बच्चों की शिक्षा बाधित न हो इसके लिये रोटेशन आधारित कक्षायें चलनी चाहिये साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आॅनलाइन कक्षायें नेट केनिक्टिविटी की समस्या के चलते सम्भव नहीं है। इसके अलावा जनपद के विधायको द्वारा भी अपने-अपने सुझाव इस ई संवाद में रखे गये।
विधायक जागेश्वर गोविन्द सिंह कुंजवाल द्वारा जीआईसी पुभाऊं, विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना जीआईसी मानिला, विधायक द्वाराहाट महेश नेगी द्वारा जीआईसी असगोली और विधायक रानीखेत करन मेहरा द्वारा जीजीआईसी रानीखेत से अटल ई जन संवाद में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चंद, प्राचार्य डायट राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षाधिकारी राय साहब यादव, जिला पंचायत सदस्य अंजू राणा, खण्ड शिक्षाधिकारी प्रकाश सिंह जंगपांगी, प्रधानाचार्य सवित्री टम्टा, प्रभारी वर्चअल क्लास रेखा आर्या, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेन्द्र सिंह कठायत, के अलावा अनेक अभिभावकगण व शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें