अल्मोड़ा: कोरोना काल में भी विकास की नई इबारत लिख रहे DM भदौरिया का सम्मान
जनपद के विकास पर्यटन-सांस्कृतिक गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए दर्जनों जन संगठनों एवं संस्थाओं ने डीएम नितिन सिंह भदौरिया का किया स्वागत- अभिनंदन
अल्मोड़ा 07 जनवरी। जनपद में विकास कार्यों के साथ-साथ पर्यटन व सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र व कोरोना काल में किये गये बेहतर कार्यों के लिए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को विभिन्न संगठनों व संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया। रैमजे इण्टर कालेज में आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में बद्रीनाथ-केदारनाथ सोशल एण्ड एजुकेशनल सोसायटी, कल्पना कृति समिति, श्रीराम सामाजिक सेवा समिति, राफा क्रिकेट क्लब अल्मोड़ा, भुवनेश्वर महादेव मन्दिर रामलीला समिति कर्नाटकखोला, व्यापार मण्डल, बैडमिन्टन एसोशिएसशन, शिक्षक संघ के अलावा अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा जिलाधिकारी को शाॅल ओढ़ाकर उनका अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में उन्हें कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी संस्थाओं एवं संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनपद में उन्हें परिवार के सदस्य के रूप में प्यार मिला है उसके लिए सभी का आभारी हूॅ। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा याद रहेगा कि अल्मोड़ा ने यह प्यार दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व दर्जा राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा अपने कार्यकाल में विकास कार्यों के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया है। जनपद में उनके कार्यकाल के दौरान पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के लिए महोत्सव आदि का आयोजन किया जाता रहा है जिससे सांस्कृतिक नगरी को पर्यटन को बढ़ावा मिला है। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इस कार्यक्रम में जयश्री कालेज के भानु जोशी, कुमाऊ लोक सांस्कृतिक समिति के सचिव गोपाल चम्याल, राजेन्द्र तिवारी, प्रभात शाह गंगोला, कपिल मल्होत्रा के अलावा कई अन्य लोगो ने अपने विचार रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। इस कार्यक्रम में व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील साह, शेखर लखचैरा, गिरीश मल्होत्रा, दीपक कुमार, रेखा जोशी, वन्दना जोशी, कैलाश तिवारी, अमरनाथ सिंह नेगी, डा0 विद्या कर्नाटक, अमन अंसारी, सभासद दीप्ति सोनकर, प्रशान्त जोशी, गौरव काण्डपाल, जयमित्र बिष्ट के अलावा कई अन्य संगठन व संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक मेहता ने किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें