(बडी खबर):-अजय रौतेला बने आईजी कुमाऊं , अभिनव कुमार को गढ़वाल का चार्ज
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने पुलिस के उच्च अधिकारियों के तबादले करते हुए आईजी गढ़वाल अजय रौतेला को आईजी कुमाऊं की कमान सौंपी है।
इसके साथ ही 1997 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार को आईजी गढ़वाल बनाया गया है। इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईजी वी. मुरुगेशन को आईजी पीएम बनाया गया है।
गौरतलब है कि डीआईजी कुमाऊं अजय जोशी आज सेवानिवृत हो रहे हैं।

बताते चलें कि आईजी अजय रौतेला सन 2016 में कुमाऊं के डीआईजी का चार्ज भी संभाल चुके हैं । ढाई साल गढ़वाल रेंज के आईजी का कार्यभार बखूबी निभाने वाले वरिष्ठ आईपीएस अफसर अजय रौतेला अपराध व नशा उन्मूलन के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए जाने जाते हैं।
वहीं आईजी अभिनव कुमार इसी साल केंद्र से प्रतिनियुक्ति पर उत्तराखंड वापस लौटे हैं। वह देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल चुके हैं , तेजतर्रार ,साफ छवि , अपराध नियंत्रण के लिए जाने जाते हैं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें