उत्तराखंड- पहाड़ में युवाओं ने जंगल को जलने से बचाया , जान जोखिम में डालकर ऐसे बुझाई आग
गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग का प्रकोप हुआ शुरू
Pithoragarh News: खबर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद अंतर्गत बेरीनाग से हैं यहां युवाओं ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए जंगल में लगी आग को बुझाया।
गर्मी बढ़ने के साथ क्षेत्र के जंगलों में आग लगनी शुरू हो गयी है। बेरीनाग में उडियारी बैंड के पास जंगलों में अचानक लगी आग ने विकाराल रूप ले लिया। यह देखते ही गांव के युवक मंगल दल के अध्यक्ष योगेश महरा के नेतृत्व में ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। वन विभाग को भी जंगल में आग लगने की सूचना दे दी गई। युवाओं ने वन विभाग की टीम के साथ देेेर रात तक कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में युवक मंगल दल के अध्यक्ष योगेश सिंह महरा, नंदन महरा, गजेन्द्र महरा, महिपाल महरा, सचिन, भरत, दीपक मोहित सहित आदि मौजूद थे। उधर जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम भी क्षेत्र में पहुंची और ग्रामीणों के साथ आग बुझाई।
वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने युवाओं के द्वारा जंगल की आग बुझाने में की गयी मदद की सराहना की है और लोगों से जंगलों में आग नही लगाने और आग बुझाने वन विभाग को सहयोग करने की अपील की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें