देहरादून – शक्ति नहर में डूबा युवक , एसडीआरएफ ने बरामद किया शव

Dehradun News: देहरादून जिले के डाकपत्थर क्षेत्रान्तर्गत शक्ति नहर में एक युवक डूब गया है। एसडीआरएफ ने युवक का शव बरामद कर लिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक आज 26 अगस्त को पुलिस चौकी डाकपत्थर द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि एक व्यक्ति डाकपत्थर क्षेत्रान्तर्गत शक्ति नहर में डूब गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम एएसआई सुरेश तोमर के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर डूबे हुए युवक की सर्चिंग हेतु ऑपरेशन चलाया गया। एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग के दौरान युवक के शव को शक्ति नहर से ढूंढ निकाला जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान आमिर खान पुत्र आयूब उम्र 30 वर्ष निवासी सिंघनीवाला सेलाकुई देहरादून के रूप में हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें