Uttarakhand Crime: यहां बहन के घर आई महिला के साथ पड़ोसी गांव के युवक ने किया दुष्कर्म

- मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज ,आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है यहां बहन के घर आई महिला के साथ पड़ोसी गांव के युवक द्वारा घर में घुसकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दुराचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक पुरोला तहसील अंतर्गत गांव की महिला ससुराल से दूसरे गांव अपनी बहन के घर पर आयी थी। पीड़ित महिला ने तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी किसी कार्य से बाजार गई हुई थी
वह घर पर अपनी सात माह की बेटी के साथ अकेले थी। तभी मौका पाकर पड़ोसी गांव के आरोपी विक्रम चंद ने घर में घुसकर उसके साथ दुराचार किया और शोर मचाने पर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस चौकी पुरोला बाजार में आकर तहरीर दी।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ दुराचार व संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में फरार आरोपित की गिरफ्तारी को टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें