हल्द्वानी- जालसाजी का शिकार हुई महिला , फर्जीवाड़ा कर ऐसे लिया लोन
हल्द्वानी। यहां एक महिला ने कुछ लोगों पर फर्जी तरीके से मोबाइल लोन लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
गांधी नगर निवासी भगवती देवी पत्नी स्वर्ण राधे लाल द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि नवाबी रोड निवासी पप्पू व चंदोला नामक युवकों ने उससे धोखे से कागजात ले लिये और बैंक से उसके नाम पर लोन भी ले लिया इस बात का पता उसे फोन के माध्यम से पता चला तो उसने एचडीएफसी बैंक में जाकर पता लगाया तो पता चला कि उसके नाम पर 75 हजार का मोबाइल लोन लिया गया है। जिसका लोन अभी तक चुकता नहीं किया गया है। पीड़िता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसने बैंक से कोई लोन नहीं लिया है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़िए–
बैंक खाते से उड़ाई हजारों की रकम
हल्द्वानी। जालसाजों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से हजारों की रकम उड़ा ली। इसका पता पीड़ित को तब चला जब उसे रकम निकलने का मैसेज आया। पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में पटेल चौक निवासी मोनिस ने कहा है कि आज सुबह उसके बैंक खाते से ठगों ने 5052 रूपये उड़ा लिये। जब खाते से रकम निकाले जाने का मैसेज आया तो मोनिस के पैरोंतले जमीन खिसक गई। इस पर वह तत्काल कोतवाली पहुंचा और पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें