नैनीताल- गुलदार के हमले में महिला की मौत , इलाके में दहशत
Nainital News- नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना में गुलदार ने घर के पास से एक महिला पर हमला कर उसे जंगल में घसीटते हुए ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दीनी तल्ली के तोक धुरा निवासी हेमा बर्गली (35) पत्नी गोपाल सिंह बर्गली शुक्रवार सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल की ओर जा रही थीं। इसी दौरान घर के नजदीक घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर अचानक हमला कर दिया और उन्हें घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया।
घटना के समय महिला के देवर ने गुलदार को हेमा को ले जाते हुए देखा। उन्होंने शोर मचाया और पत्थर फेंककर तेंदुए को भगाने का प्रयास किया, लेकिन गुलदार महिला को नहीं छोड़ सका और जंगल की ओर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों ने जंगल में खोजबीन शुरू की। बाद में महिला का शव जंगल से बरामद कर लिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।

इधर नथुवाखान के वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया है। क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जा रही है और तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


