नैनीताल: गुलदार के हमले में महिला की मौत , परिवार में मातम
Nainital News- नैनीताल जिले के पर्वतीय इलाकों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ताजा मामला जिले के ओखलकांडा ब्लॉक से है , यहां गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया।
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। सूचना मिलते ही डीएफओ, भीमताल विधायक और सीएमओ नैनीताल मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को चमोली गांव के कीटोड़ा तोक निवासी रेखा देवी पत्नी पान सिंह गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास काटने गई थीं। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया।
महिलाओं के शोर मचाने और रेखा देवी की चीखें सुनाई देने के बावजूद गुलदार ने उन्हें नहीं छोड़ा। वह महिला को करीब दो किलोमीटर तक जंगल के भीतर घसीट ले गया। हमले में रेखा देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतका के स्वजन गहरे सदमे में हैं। वहीं, ग्रामीणों के दिलों में भय बैठ गया है। लगातार हो रहे गुलदार हमलों को लेकर लोगों में नाराजगी है।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीण गुलदार को पकड़ने और क्षेत्र में ठोस सुरक्षा इंतजाम की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते चार दिन पहले नैनीताल जिले के धारी तहसील क्षेत्र के तल्ली दिनी गांव में 35 वर्षीय हेमा देवी पत्नी गोपाल सिंह बर्गली को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


