हल्द्वानी – सड़क हादसे में पत्नी की मौत , पति गंभीर घायल

स्विफ्ट कार ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर
हल्द्वानी। Road Accident: रामपुर रोड बेलबाबा के पास हुए सड़क हादसे में वनभूलपुरा निवासी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जबकि उनके पति की हालत गंभीर बनी हुई है। युसूफ और उनकी पत्नी कासिफा निवासी लाइन नंबर 7 वनभूलपुरा निवासी शनिवार को बाइक से बिलासपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे। बेलबाबा के पास पीछे से हरियाणा नंबर की कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति समेत कार में बैठे तीन लोग घायल हो गए। वनभूलपुरा निवासी कासिफा की उपचार के दौरान बीती रात मौत हो गई। जबकि उनके पति युसूफ की हालत गंभीर है।

4 महीने पहले हुई थी शादी
शनिवार का दिन कासिफा के लिए काल बन कर आया, युसूफ और कासिफा (24) की शादी 4 नवंबर 2024 को हुई थी लेकिन शादी के मात्र साढ़े 4 महीने बाद ही यह साथ छूट जाएगा कोई नहीं जानता था। सुबह दंपति रोज़े के लिए सेहरी कर बाइक से बिलासपुर रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रहे थे। हल्द्वानी रामपुर रोड बेल बाबा मंदिर के पास पीछे से आ रही स्विफ्ट कार ने तेज़ गति में जोरदार टक्कर मारी, स्विफ्ट कार की रफ्तार इतनी तेज थी की बाइक सवार दंपति सड़क पर ही घिसटते हुए पेड़ से जा टकराए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें