हल्द्वानी- नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में साप्ताहिक कौशल विकास कार्यशाला संपन्न
हल्द्वानी। नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में ऐपण कला तथा हस्त कौशल पर आधारित कौशल विकास साप्ताहिक कार्यशाला संपन्न हुई। विगत 8 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित ऐपन कला तथा हस्त कौशल पर आधारित कौशल विकास कार्यशाला को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को ऐपन कला, हस्तशिल्प कौशल विकास एवं मार्केटिंग का प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय के लगभग 15 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल हल्द्वानी वन प्रभाग द्वारा की गई है जिससे कि महिलाएं स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके।
प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग कुंदन कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम लोगों को वनों से जोड़ने की पहल के अंतर्गत एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया था जोकि बहुत ही सफल रहा है तथा बहुत ही जल्द महिलाओं द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों को ऑनलाइन माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे कि इन उत्पादों की बिक्री के बढ़ने पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।
वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण की मुहिम में स्थानीय समुदाय का भी सहयोग लेने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में विभिन्न जगहों पर आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने प्रशिक्षण के दौरान स्वयं के द्वारा बनाए गए विभिन् उत्पादों का प्रदर्शन किया।

वन क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि नंधौर वन्यजीव अभ्यारण के नंधौर रेंज में बांस द्वारा निर्मित साविनीयर शॉप का निर्माण किया जा रहा है इस शॉप में इन महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को बिक्री हेतु रखा जाएगा एवं विभाग की तरफ से स्वयं सहायता समूह को समय-समय पर सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान भारतीय वन्यजीव संस्थान के डॉ नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि नंधौर वन्यजीव अभयारण्य के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों को आपस में जोड़ा जाएगा जिससे कि यह समूह आपस में भी एक दूसरे से प्रशिक्षण ले सकें तथा कौशल विकास कर सकें।
महाशीर महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा पार्वती परगांई ने वन विभाग , भारतीय वन्यजीव संस्थान एवं प्रशिक्षण हेतु आए प्रशिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापन किया ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें