Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 20 सितंबर , भारी बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट इन जिलों में

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today(20.09.2025) उत्तराखंड में आज का मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में मानसूनी बारिश में कमी आने के साथ ही शुक्रवार को राहत रही। देहरादून सहित गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों में हल्की में कहीं-कहीं हल्की बारिश के अलावा मौसम सामान्य बना रहा। मौसम में राहत मिलने से देहरादून और चमोली के आपदा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान सूचारू रूप से संचालित हो सका। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार को उत्तराखंड राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में भी बिजली चमकने और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शनिवार 20 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल मंडल अंतर्गत देहरादून, टिहरी,पौड़ी और हरिद्वार जिले में जबकि कुमाऊं मंडल के नैनीताल ,अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ ,बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है,इन जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
23 सितंबर तक येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले चार-पांच दिन पर्वतीय इलाकों में आज तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून सहित टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।
सामान्य से 70 फीसदी अधिक बारिश
उत्तराखंड में मानसून के दौरान जितनी बारिश होती है ,उससे अधिक बारिश 19 दिनों में हो चुकी है। प्रदेश भर में अब तक सामान्य से 70 फीसदी अधिक बारिश हुई है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर और देहरादून में हुई है। एक से 19 सितंबर तक सिर्फ देहरादून में ही 446.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य से 160 फ़ीसदी ज़्यादा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मॉनसून की विदाई से पहले देहरादून में बारिश इस आंकड़े को भी पार कर सकती है। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें