Uttarakhand Weather: बदला मौसम , बारिश- बर्फबारी का दौर थमा , अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम

Dehradun, Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है बारिश बर्फबारी का दौर थमा है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में फिलहाल 4 फरवरी तक बारिश की संभावना कम है। राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के हरिद्वार उधम सिंह नगर समेत मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक फरवरी से लेकर चार फरवरी तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। यानि इन दिनों बारिश की संभावना कम है। राज्य के मैदानी इलाकों में विशेषकर हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा। ऐसे में इन दो जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान
मंगलवार 31 जनवरी की सुबह 10 बजे देहरादून में तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 20 डिग्री और न्यूनतम नौ डिग्री रहने की संभावना है। इसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी रहेगी। एक से सात फरवरी तक अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान नौ से 11 डिग्री तक रहने की संभावना है। Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें