Uttarakhand Weather: अगले 48 घंटे बारिश तूफान ओलावृष्टि वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट, रखें सावधानी

Dehradun , Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में अगले दो-तीन दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में अगले 48 घंटे गरज चमक के साथ बारिश- ओलावृष्टि और तेज झक्कड़ हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। uttarakhand weather alert
30 और 31 मई को ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 30 मई को गढ़वाल मंडल के अनेक स्थानों और कुमाऊं मंडल के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं राज्य के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ बिजली चमकने ,ओलावृष्टि ,वज्रपात और मैदानी क्षेत्रों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झक्कड़ हवाएं चलने की संभावना है। जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 31 मई को राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ वर्षा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है वहीं राज्य के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ बिजली चमकने ,ओलावृष्टि ,वज्रपात और 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झक्कड़ हवाएं चलने की संभावना है। जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर एतिहाद बरतने की सलाह दी गई है। uttarakhand weather update

मसूरी में बारिश के साथ गिरे ओले , मई महीने में सर्दी का एहसास
देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में भारी ओलावृष्टि और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। भारी ओलावृष्टि से मसूरी ने सफेद चादर ओढ़ ली मसूरी में मौजूद पर्यटक इस ओलावृष्टि को बर्फ समझ कर जमकर आनंद लेते हुए नजर आए ओलावृष्टि और बारिश होने से तापमान में आई गिरावट के बाद ठंडक काफी बढ़ गई है।
मसूरी में सोमवार दोपहर के बाद अचानक मौसम ने करवट बदली जहां एक ओर काले बादलों ने मसूरी को अपने आगोश में ले लिया वह कुछ देर बाद भारी ओलावृष्टि और बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे एकाएक ठंड ने दस्तक दे दी मई के महीने में लोगों को जैकेट और गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया भारी बारिश और ओलावृष्टि से मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्य में भी बाधा डाल दी तो वहीं मसूरी माल रोड पर आवाजाही करने वाले लोगों को भारी दिक्कतें पेश आईं ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना पडा। uttarakhand weather alert
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें