Weather: उत्तराखंड का मौसम आज और कल ,भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट , राहत की भी देखें अपडेट

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today And Tomorrow उत्तराखंड में आज और कल का मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक मूसलाधार बारिश हो रही है। पिछले 8 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी जनपदों में भारी बारिश रिकार्ड की गई। सबसे अधिक टनकपुर में 164 मिमी , कोटी में 152 मिमी,चकराता में 146 मिमी , खटीमा में 104.5 मिमी, कालसी में 90.5 मिमी सही तमाम इलाकों में तेज बारिश दर्ज हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज 01 सितंबर सोमवार को उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए आज प्रदेश के सभी जनपदों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज 01 सितंबर सोमवार को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, चंपावत ,उधम सिंह नगर ,टिहरी ,पौड़ी ,बागेश्वर , नैनीताल और हरिद्वार जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जबकि पिथौरागढ़ , चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इन जिलों में अगले 24 घंटे वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ,वर्षा के तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर की संभावना है।
कल का मौसम पूर्वानुमान
राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की संभावना है (ऑरेंज अलर्ट)। साथ ही राज्य के शेष पर्वतीय जनपदों तथा हरिद्वार, उधम सिंह नगर जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली समकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना हे
भूस्खलन और बाढ़ की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि आज देहरादून समेत पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के अत्यंत तीव्र दौर होने की आशंका है। पहाड़ों में भूस्खलन और निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति को लेकर चेतावनी दी गई है।
5 सितंबर तक भारी बारिश जानिए कब मिलेगी राहत
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग स्थानों में 5 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है। उसके बाद कुछ दिन थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर बारिश का दौर बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी 18 सितंबर तक बनी रहेगी। जिसके बाद मानसून की विदाई संभव है। और बारिश का दौर थम जाएगा।
उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में 5 सितंबर तक भारी से बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत सावधानी बरतने के संबंध में।
महोदय
उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा दिनांक 01.08.2025 को प्रातः 09:00 AM जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के जनपदों में दिनांकवार अलर्ट की सूचना निम्नवत् है-
1- दिनांक 01.09.2025 को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौडी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर उत्तरकाशी एवं हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा होने के साथ कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय आकाशीय बिजली चमकने/ वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की संभावना है, (रेड अलर्ट) साथ ही जनपद उत्तरकाशी के कुछ स्थानों में भारी से बहुत मारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ वर्षों के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की संभावना है. (रेड अलर्ट) साथ ही राज्य वो शेष जनपदों जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है (ऑरिज अलर्ट)।
दिनांक 02.09.2025 को राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की संभावना है (ऑरेंज अलर्ट)। साथ ही राज्य के शेष पर्वतीय जनपदों तथा हरिद्वार, उधम सिंह नगर जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली समकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना हे (येलो अलर्ट)।
दिनांक 03.09.2025 को राज्य के बागेश्वर देहरादून एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा/ वर्षा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अत्ति तीव्र दौर होने की संभावना है (येलो अलर्ट)। साथ ही राज्य के अन्य शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षों के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है (येलो अलर्ट)।
दिनांक 04.09.2025 को राज्य के बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है (येलो अलर्ट)। साथ ही राज्य के अन्य शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है (येलो अलटी।
5- दिनांक 05.09.2025 को राज्य के बागेश्वर एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अति तीय दौर होने की संभावना है (येलो अलर्ट)। साथ ही ही राज्य राज्य के अन्य शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने यर्षा के तीव से अति तीव्र दौर होने की संभावना है (येलो अलर्ट)।
इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि निम्न सावधानियां सुनिश्चित करने कष्ट करें-
कृपया अपने जनपदों में
प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुख्खा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता
जाये। किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए
सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें। आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल
अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।
PWD, PMGSY, ADB, BRO, NHAI आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करें
समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिवत्री अपने तैनाती क्षेत्रों में बने रहेंगे।
समस्त चौकी थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सैट आदि सहित हाई अलर्ट में रहेने।
उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल फोन स्विस ऑफ नहीं रहेंगे।
अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे। उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खादय सामग्री व मेडिकल
की व्यवस्था की जायें। विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जाये। असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उथ्य हिमालयी क्षेत्रों में
पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाये।
12- सम्बन्धित जनपदों के जिला सूचना अधिकारी उक्त चेतावनी / सूचना को आम जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे व आम जनमानस को सूचित किया जाये कि वह इस अवधि में अनावश्यक घर से
बाहर न निकले। 13- भू-स्खलन के लिए संवेदनशील मार्गों पर पहले से ही उपकरणों की उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें