Weather Update: उत्तराखंड में अगले कुछ दिन तक ऐसा रहेगा मौसम , जानिए मौसम पूर्वानुमान
Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आगामी 12 दिसंबर तक बारिश के आसार नहीं है प्रदेशभर में मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है।
पहाड़ से मैदान तक धूप रहने के कारण दिन में सर्द की निजात है। वहीं रात के तापमान में करीब 10 डिग्री का अंतर आ रहा है। ऐसे में सुबह, शाम और रात को सर्दी ज्यादा महसूस हो रही है। फिलहाल एक सप्ताह तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। वहीं, राज्य के मैदानी इलाकों में अब सुबह और शाम को कोहरा छाने की भी संभावना है। पर्वतीय इलाकों में रात को कहीं कहीं पाला भी पड़ सकता है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 12 दिसंबर तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
तापमान
बुधवार सात दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे देहरादून का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कल आठ दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 22 डिग्री से 24 डिग्री तक उतार चढ़ाव पर रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से 12 डिग्री तक रह सकता है। इस बीच 10 दिसंबर को देहरादून में बादल छाने की संभावना है। uttarakhand weather update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें