Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम ,इन तीन जिलों में बरसेंगे बादल.. होगी बर्फबारी
Dehradun, Uttarakhand Weather Update Today: उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है। पहाड़ की ऊंची चोटियों में जहां जमकर हिमपात हुआ वहीं मैदानी इलाकों में भी झमाझम बारिश के चलते सूखी ठंड से राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज तीन पर्वतीय जनपदों में रिमझिम बारिश- बर्फबारी के अलावा मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज शुक्रवार 2 फरवरी को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी की संभावना है वहीं प्रदेश के अन्य जनपदों में आशिक बादलों के बीच मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को प्रदेश भर में रिकॉर्ड बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। उन्होंने बताया 2 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।
3 फरवरी से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक 3 फरवरी से प्रदेश में फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। उन्होंने बताया 3 फरवरी से लेकर 5 फरवरी तक प्रदेश के अधिकांश से जनपदों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। उन्होंने बताया 5 फरवरी के बाद प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा।
Uttarakhand Weather Update Today
ऊंची चोटियों में जमकर हुआ हिमपात
गंगोत्री-यमुनोत्री सहित हर्षिल घाटी, खरसाली, हरकीदून में बर्फबारी जारी थी। रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम समेत ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई, जिससे घाटी में बादल छाए रहने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। तुंगनाथ, मद्महेश्वर, लिनचोली समेत ऊंचाई पहाड़ियों पर भी हिमपात हुआ। बद्रीनाथ से लेकर औली तक बर्फबारी
चमोली में बद्रीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब, गोरसो, औली में बर्फबारी हुई। कुमाऊं में मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर भी जोरदार हिमपात हुआ। निचली घाटियों में वर्षा हुई है। राजरंभा, पंचाचूली, हंसलिंग और तहसील मुख्यालय की नजदीकी खलियाटाप पर बर्फ की फाहे गिरीं। वहीं, नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई।
नैनीताल में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार साल की पहली बर्फबारी हो चुकी है। बुधवार देर रात मौसम खराब होने व हल्की बारिश होने के बाद नैनीताल के नैनापीक क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह से ही हल्की बर्फबारी हुई। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें