Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज मौसम बदलेगा करवट , इन इलाकों में यलो अलर्ट चेतावनी
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम करवट बदलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज प्रदेश के जनपदों में बारिश ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं संग बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश भर में मौसम करवट लेगा और आगामी 31 मार्च तक अधिकांश इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा।
आज का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 29 मार्च शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है। जिसके चलते पहाड़ से मैदान तक अनेक स्थानों में हल्की बारिश- ओलावृष्टि , बिजली चमकने के साथी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया है कि उत्तराखंड में 29 मार्च से 31 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ रहेगा इसके प्रभाव से बारिश ओलावृष्टि के अलावा कुछ स्थानों में बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं उन्होंने बताया 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश की भी संभावना है। उन्होंने बताया फिलहाल मौसम विभाग ने 29 मार्च को येलो अलर्ट ,30 मार्च को ऑरेंज अलर्ट जबकि 31 मार्च को येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की चेतावनी से प्रशासन अलर्ट,एडवाइजरी और हेल्पलाइन नंबर जारी
देहरादून। भारत मौसम विभाग, देहरादून से प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तराखण्ड के कुछ स्थानों पर में दिनांक 29.03.2024 एवं 31.03.2024 को जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि के दृष्टिगत (येलो एलर्ट) तथा दिनॉक 30.03.2024 को कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (40-50 Kmph) तक हवाएं चलने के दृष्टिगत (ऑरेज एलर्ट) जारी किया गया है।
अतः इस अवधि में अतिवृष्टि से सम्भावित क्षति एवं मार्ग बाधित होने, संवेदनशील ग्रामों एवं अन्य क्षेत्रों मे होने वाली घटनाओं आदि से तत्परता से निपटने हेतु जनपद के समस्त सम्बन्धित अधिकारी एलर्ट पर रहेंगे तथा क्षेत्र में तैनात अधीनस्थ समस्त कार्मिकों / संसाधनों को भी अलर्ट पर कर दें । विशेषकर जनपद में पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाये रखने हेतु एलर्ट पर रहेंगे ।
वर्षा के उपरान्त बैराज / नदियों/नालों में तेज जलप्रवाह के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों टीमें तैनात कर दी जाएं। लोक निर्माण विभाग के समस्त खण्डों द्वारा भूस्खलन से संवेदनशील मार्गों / स्थानों पर उक्त अवधि में जे.सी.बी. मशीनों एवं गैंग कार्मिकों की तैनाती 24×7 सुनिश्चित की जाए ।
समस्त जिला / परगना / विकासखण्ड एवं सम्वन्धित क्षेत्र के अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहेंगे, अधिकारीं / कर्मचारी अपने मोबाईल फोन ऑन रखेंगे तथा प्रत्येक घण्टे की आपदा सम्बन्धी सूचना तहसील कंट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को 05942-231178/231179 तथा टोल फ्री नम्बर (1077) पर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे । Uttarakhand Weather Update Nowcast For Uttarakhand State Uttarakhand Forcest
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें