Uttarakhand Weather : भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं पशु- पक्षी भी बेहाल , जानिए कब मिलेगी राहत
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। साथ ही गर्म हवाओं के थपेड़े इंसान ही नहीं पशु पक्षियों को भी बेहाल कर रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा राहत दे रही है। हालांकि, प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क है और चटख धूप खिल रही है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो रविवार को दून का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। इसके साथ ही रात का न्यूनतम तापमान भी पांच डिग्री बढ़ोतरी के साथ 26.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान बढ़ोतरी के साथ 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वर्ष 2020 में इसी दिन देहरादून का तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस था। मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने की संभावना है। तापमान में बढ़ोतरी के कारण हीट वेव या लू भी चल रही है। हीट वेव के चलते दिन में जहां गर्मी झुलसा रही है वहीं रात के समय भी तापमान बढ़ने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
30 मई से मौसम में आंशिक बदलाव के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 29 मई को पर्वतीय क्षेत्रों में हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है जबकि 30 और 31मई को मैदानी इलाकों में भी कहीं कहीं बूंदाबांदी और झोंकेदार हवाएं चलने से फौरी तौर पर राहत मिलने के आसार रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 और 31 तारीख को राज्य के सभी जनपदों में बिजली चमकने और झोंकेदार हवाओं का यलो अलर्ट जारी किया है।
दो जून तक करना पड़ सकता है भीषण गर्मी का सामना
पंतनगर कृषि विवि के मौसम जानकार डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मई माह में इतना तापमान कभी नहीं रहा। तकरीबन 20 साल पहले मई में 41.8 डिग्री सर्वाधिक रहा था। बताया कि सबसे ज्यादा गर्मी जेठ माह में नौतपा के समय ही रहती है। अन्य महीनों में तापमान इतना ज्यादा नहीं पहुंचता है। नौतपा काल 25 मई से शुरू हो चुका है और दो जून तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंच जाता है, जिससे धरती का तापमान बढ़ने लगता है। हालांकि पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश रहेगी, वहीं मैदानी इलाकों में फिलहाल तपिश बनी रहेगी। Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें