Uttarakhand Weather : बारिश के साथ बर्फबारी से बढ़ेगी जबरदस्त ठंड , यलो अलर्ट जारी
Dehradun News: उत्तराखंड में अगले 48 घंटे के बाद कड़ाके की ठंड दस्तक देने वाली है मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक 30 और 31 दिसंबर को प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में बारिश- बर्फबारी की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में घना कोहरा और शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाक्टर बिक्रम सिंह के अनुसार, शनिवार और रविवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक से लेकर मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात के आसार हैं।
आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने के आसार हैं जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश बर्फबारी से गिरेगा तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पहाड़ों में बारिश बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोहरे के चलते शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की संभावना है जिससे तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है। Uttarakhand Weather Update, Nowcast For Uttarakhand State
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें