Uttarakhand Weather: कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे- शीतलहर का कहर , जानिए अगले चार दिन मौसम का हाल

Dehradun , Weather Update: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है , उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री लुढ़क गया है। मैदान में घने कोहरे के साथ शीतलहर के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। मौसम विभाग की माने तो 8 जनवरी तक कुछ इसी तरह मौसम बना रहेगा अगले दो-तीन दिन ठंड में और बढ़ोतरी होने के आसार है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के मैदानी इलाकों में आगामी 6 जनवरी तक घना कोहरा तथा प्रचंड शीतलहर का दौर जारी रहेगा जिसको लेकर ऑरेंज तथा येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 7 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा वही कोहरे और शीतलहर के चलते कहीं कहीं कोल्ड डे की स्थिति भी बनी रहेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक 8 जनवरी को राज्य के पर्वतीय जनपदों उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है तथा शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें