Uttarakhand Weather: बारिश- बर्फबारी के बीच कोहरे ने बढ़ाई ठंड , जानें मौसम का ताजा हाल

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश- बर्फबारी के उपरांत पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।
हालांकि पिछले 24 घंटे से मौसम का मिजाज लगभग सामान्य बना हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज 27 जनवरी को भी राज्य के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपद समेत मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वही कुछ इलाकों में आसमान में बादल भी छाए रहेंगे।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।
28 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा। शेष इलाकों में मौसम साफ रहेगा। मैदानों में कोहरा छा सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 जनवरी को राज्य में कहीं कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून में भारी बारिश की संभावना है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है। ऐसे में दो दिन मौसम विभाग ने इस जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया है। uttarakhand weather alert

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें