Uttarakhand Weather Alert:राज्य के इन जनपदों में भारी बारिश की संभावना, पढ़िए मौसम पूर्वानुमान
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से फिलहाल राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकांश क्षेत्रो मैदान से लेकर पहाड़ तक अगले दो दिन बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून के अलावा नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में तेज बौछारों के साथ ही भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जहां तक राजधानी दून व आसपास के इलाकों का सवाल है तो जिले भर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई जिलों में तेज गर्जना के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम केन्द्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार राज्य के अनेक क्षेत्रों में अगले 2 दिन भारी बारिश के आसार है
इधर पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश के कारण पहाड़ों के संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, चट्टान खिसकने के अलावा नदी नालों के उफान पर आने की संभावना है ,ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को अनावश्यक घर से बाहर निकलने और पहाड़ों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।
बता दें कि लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं, जिसकी प्रशासन सतत निगरानी कर रहा हैI वहीं, राज्य में काफी स्थानों पर भारी बारिश से भूस्खलन होने से मार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध हैं जिन्हें खोलने के प्रयास जारी हैंI जबकि कई स्थानों पर अतिवृष्टि से मकानों और खेतों में मलबा भी घुस आया हैI
बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बीच सभी जिलों के अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कम से कम समय में प्रभावित लोगों तक मदद पहुंच सकेI यही नहीं, जितनी जल्दी मदद पहुंचेगी उतना नुकसान भी कम होगाI
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें