नैनीताल – साहसिक पर्यटन के माध्यम से मतदाता जागरूकता वोट अपील

Nainital News: जिला पर्यटन विभाग एवं स्वीप नैनीताल के संयुक्त तथावधान में युवा मतदाता के माध्यम से पर्यटन की गतिविधियों को संपादित करते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
स्वीप नैनीताल के सह समन्वयक गौरीशंकर काण्डपाल ने बताया कि, जिला पर्यटन विभाग और स्वीप नैनीताल के द्वारा आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में भीमताल क्षेत्र में नकुचियाताल के मतदाताओं को जागरूक करने एवं साहसिक खेल से जोड़ते हुए आने वाले लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने की अपील की गई।
जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी के नेतृत्व में भीमताल एवं नकुचियाताल क्षेत्र में साहसिक खेल गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें नौकायन, पैराग्लाइडिंग आदि के जुड़े आम नागरिकों एवं पर्यटकों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
जिला पर्यटन विभाग के पंकज कुमार हर्बोला तथा ब्लॉक स्वीप समन्वयक प्रदीप सनवाल ने लोकसभा निर्वाचन के लिए 19 अप्रैल को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें