हल्द्वानी- संस्कृत महाविद्यालय द्वारा आयोजित शिविर में स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान
शिविर में 25 स्वयंसेवकों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
हल्द्वानी। श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय देवलचौड़ हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 25 स्वयं सेवियों ने रक्तदान किया ।
सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल की डाॅ. ऊषा भट्ट व ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्तदान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक निदेशक संस्कृत कुमाऊं पद्माकर मिश्रा व प्रो अतुल जोशी तथा जिला समन्वयक ललित मोहन पाण्डेय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा ने किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नवीन चन्द्र जोशी ने 27 वीं बार रक्तदान किया जबकि कार्यक्रम अधिकारी डाॅ चन्द्र बल्लभ बेलवाल ने 19वीं बार रक्तदान किया।

छात्र संघ के शास्त्री महेश चन्द्र जोशी ने 11वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में डाॅ कैलाश सनवाल ,आचार्य महेश चन्द्र जोशी ,आचार्य राकेश पंत , अनुराग जोशी ,विनोद कुमार पाठक ,कमलेश सुयाल ,भास्कर भट्ट ,राजू तिवारी , भाष्करानन्द जोशी ,नीरज पंत ,निखिल दुम्का ,कमलेश पाण्डेय ,अजय सोनी ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेश जोशी ,गौरव सनवाल , मनीष जोशी आदि थे । कार्यक्रम अधिकारी डा चन्द्र बल्लभ बेलवाल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है । कार्यक्रम का संचालन डा चन्द्र बल्लभ बेलवाल ने किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें