चंपावत: गुलदार के हमले में ग्रामीण की मौत , जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे
धरगड़ा में गुलदार का हमला—जिलाधिकारी मौके पर पहुँचे, वन विभाग को दिए निर्देश

Champawat News- उत्तराखंड के चंपावत जिले में आज एक गुलदार ने ग्रामीण पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुलदार ने हमला घर से कुछ ही दूरी पर किया। व्यक्ति मदद मांगने के लिए चिल्लाया। आवाज सुनकर तुरंत ग्रामीण मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
चंपावत जनपद अंतर्गत ग्राम सभा चुयरानी के धरगड़ा तोक में मंगलवार को गुलदार के अचानक हमले से 45 वर्षीय देव सिंह अधिकारी की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार तत्काल गांव पहुंचे और शोकाकुल परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। जिलाधिकारी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि इस कठिन समय में प्रशासन पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।
जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देशित किया कि क्षेत्र में तत्काल पिंजरा स्थापित किया जाए, दिन-रात गश्त बढ़ाई जाए तथा ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किए जाएं।
साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग को पीड़ित परिवार को देय सहायता राशि शीघ्र प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
गुलदार की सक्रियता को देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। प्रशासन और वन विभाग द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


