Video-यहां घर में निकला नाग-नागिन का जोड़ा ,देखिए एक्सपर्ट द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन
हल्द्वानी। यहां नैनीताल जनपद अंतर्गत मोटाहल्दू के हिम्मतपुर चौम्वाल गांव निवासी हरीश जोशी के घर में नाग-नागिन का जोड़ा निकल आया। एक साथ घर में दो सांपों को देखकर घरवालों में हड़कंप मच गया। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और मामले की सूचना गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी को दी।
रेंजर श्री जोशी के निर्देशन में स्नेक रेस्क्यू टीम के एक्सपर्ट हरीश शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाग नागिन को सुरक्षित रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़ दिया। परिजनों ने जहां राहत की सांस ली वहीं समस्त ग्रामीणों ने वन विभाग का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
इसे भी पढ़िए–
बिंदुखत्ता में विषधर करैत प्रजाति के सांप का रेस्क्यू
बिंदुखत्ता। तिवारी नगर लालकुआं निवासी मनोज सिंह मेहता पुत्र देव सिंह मेहता के घर एक सांप दिखाई दिया, अंधेरे में साँप देखकर घर वालों के होश उड़ गए । स्थानीय निवासी द्वारा वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल कुमार जोशी को दूरभाष पर सांप आने की सूचना दी। वनक्षेत्राधिकारी डौली द्वारा तुरंत भुवन चंद्र तिवारी वन बीट अधिकारी व वन कर्मी कुन्दन सिंह मेवाड़ी को सांप पकड़ने हेतु भेजा ।

वनक्षेत्राधिकारी डौली के निर्देशन में भुवन चन्द्र तिवारी द्वारा मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद लगभग 6 फ़ीट लंबा करैत प्रजाति का एक साँप पकड़ कर बड़ी सावधानी से साँप रखने के लिए बनाए गए बॉक्स में डाल दिया और वन क्षेत्राधिकारी डौली के आदेशानुसार रात को ही सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
साँप के पकड़े जाने पर गृह स्वामी, उनके परिजनों और मुहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली और वन विभाग का आभार व्यक्त किया ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें