Uttarakhand: पौड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन ,09 लोगों को SDRF ने रेस्क्यू कर बचाया.. video

सतपुली से कोटद्वार जा रहा मैक्स वाहन कुल्हड़ बैंड के पास खाई में गिरा
Phori Garhwal News – उत्तराखंड के पौड़ी जिले में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। सतपुली से कोटद्वार जा रहा मैक्स वाहन कुल्हड़ बैंड के पास अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में कुल 9 लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत राहत और बचाव अभियान चलाते हुए अत्यंत विषम परिस्थितियों में सभी लोगों को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
घटनाक्रम के मुताबिक आज 16 जून 2024 को प्रातः 6:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि गुमखाल और सतपुली के बीच कुल्हड़ मोड़ के पास एक मैक्स वाहन (UK 15TA 0713) अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी गुमखाल एवं सतपुली से Addi SI हरीश बंगारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य आरंभ किया।
उक्त वाहन में कुल 09 लोग सवार थे जो सतपुली से कोटद्वार पूजा में सम्मिलित होने जा रहे थे। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए घायलों तक पहुँच बनाई। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों में सभी घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एंबुलेंस के माध्यम से सतपुली चिकित्सालय भेजा गया है। घायलों को हंस फाउंडेशन चिकित्सालय भेजा गया है,जहाँ वे उपचाराधीन है।
घायलों का विवरण –
- कीर्ति रावत पुत्री महिपाल सिंह निवासी कशाणी तामली
- संजय कुमार उम्र 20
- कुलवन्ती देवी उम्र 65
- सूरज गुसाईं उम्र 28
- सूरज पाल उम्र 46
- रशिमी उम्र 24
- भगवती देवी उम्र 43
- अनिता उम्र 40
- सरोजनी देवी उम्र 50
Phori Garhwal Road Accident News


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें