Uttrakhand: Corona से हालात चिंताजनक ,पढ़िए एक सप्ताह में 35 की गई जान
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर अब घातक होती जा रही है। प्रदेश में न केवल संक्रमितों की संख्या बल्कि मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। पिछले एक सप्ताह में 35 व्यक्तियों को कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी।
पिछले छह माह में यह एक सप्ताह में हुई सर्वाधिक मौत है। यही नहीं दो सप्ताह में संक्रमितों की संख्या सात गुना तक बढ़ गई है।
कोरोना के आंकड़ों का विश्लेषण कर रही संस्था सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि राज्य में कोरोना के 97 सप्ताह पूरे हो चुके हैं। 97वें सप्ताह (16-22 जनवरी) के बीच राज्य में कोरोना के 29402 मामले आए हैं। 95वें सप्ताह (2-8 जनवरी) को यह संख्या 4267 थी।
यानी साप्ताहिक आंकड़ा सात गुना बढ़ गया है। चुनावी माहौल में बढ़ता संक्रमण चुनौती पेश कर रहा है। ऐसे में पांच सौ लोग की सभा की अनुमति पर पुनर्विचार की जरूरत है। ध्यान देने वाली बात ये है कि संक्रमण इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह होगी। क्योंकि पहाड़ी जिलों में चिकित्सीय सुविधाएं अभी भी उस अनुरूप नहीं हैं। हालात किस कदर चिंताजनक हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि संक्रमण के साथ ही अब मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।
एक्टिव केस 31310 पहुंचे
देहरादून। राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 400401 मरीजों में से 353346 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 8265 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7480 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 31310 है। इधर रिकवरी रेट 88.25 प्रतिशत पहुंच गया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें