उत्तराखंड गौरवशाली पल: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बने देश के दूसरे सीडीएस ,CM धामी ने दी बधाई

देहरादून। उत्तराखंड के लिए आज एक और गौरवाशाली पल है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान को भारत का सीडीएस नियुक्त किया गया है।
भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया है। वह भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने ये जानकारी दी है। लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत भी पौड़ी गढ़वाल के ही रहने वाले थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जी (से.नि.) को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के सपूत को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किए जाने पर प्रत्येक उत्तराखण्डवासी गौरान्वित है मुख्यमंत्री ने कहा कि “हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना सदैव की भांति राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।”
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें