उत्तरकाशी: यहां पैर फिसलकर यमुना नदी में गिरा युवक , शव बरामद

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से दुखद खबर सामने आई है यहां एक युवक स्यानाचट्टी के पास पैर फिसल कर यमुना नदी में जा गिरा।
सूचना पर पहुंची पुलिस एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक का शव नदी से बाहर निकाला। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक उत्तरकाशी जिले के स्यानाचट्टी के पास एक युवक शुक्रवार की शाम शौच के लिए गया हुआ था अचानक पैर फिसल कर यमुना नदी में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ ने देर रात तक युवक की खोजबीन की लेकिन पता ना चल सका आज सुबह फिर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कई घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद एसडीआर ने युवक का शव बरामद किया। युवक की पहचान सुख बहादुर पुत्र मन बहादुर निवासी स्यानाचट्टी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें