उत्तरकाशी टनल हादसा: बचाव अभियान जारी, देखें लेटेस्ट रेस्क्यू अपडेट Video
Uttarkashi News: सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन 12वें दिन भी लगातार जारी है। सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 45 मीटर खुदाई के बाद आगर मशीन के मुहाने पर सरिया फंस गया था। इसके बाद ड्रिलिंग को रोक देना पड़ा था। बुधवार की देर रात तक एक्सपर्ट की कई टीम इस लोहे के अवरोध को काटने में जुटी रही। कड़ी मेहनत के बाद यह सरिया देर काटा गया। इस लोहे को काटने के बाद बेहद सावधानी से ड्रिलिंग की जा रही है। ऑगर मशीन से 1.8 मीटर अतिरिक्त ड्रिलिंग की गई है। मलबे के शेष बचे कुछ मीटर पर लोहे के अन्य अवरोध मिलने की भी संभावना है।
इस पूरे अभियान की जानकारी गुरुवार की शाम मीडिया को दी गयी। और बताया गया कि मजदूरों तक पहुंचने में थोड़ा समय और लगेगा। मलबे में आये लोहे के गार्डर काटने में गुरुवार का पूरा दिन बीत गया।
सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि ऑगर मशीन से ड्रिलिंग शुरू करते हुए कुल 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई थी। 45 मीटर से आगे की ड्रिलिंग के बाद धातु के टुकड़े (सरिया) के मशीन में फंसने से ड्रिलिंग में बाधा सामने आ खड़ी हुई थी। देर रात श्रमिक प्रदीप यादव एवं बलविंदर द्वारा पाइप के मुहाने पर फंसे धातु के टुकड़ों को पाइप के अंदर रेंगकर काट दिया गया है।
सचिव नीरज खैरवाल ने बताया कि आगे का कार्य भी पूरी सावधानी के साथ किया जा रहा है। ऑगर मशीन से 1.8 मीटर अतिरिक्त ड्रिलिंग की गई है। आगे की ड्रिलिंग हेतु विशेष सावधानियां बरती जा रही है। उन्होंने कहा पूरी सावधानी बरतते हुए तेजी से ड्रिलिंग करना हमारी प्राथमिकता है।
इस दौरान एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें