उत्तरकाशी – पहाड़ी से गिरा बोल्डर , तीर्थयात्री की मौत
गंगोत्री हाईवे पर हुआ हादसा
Uttarkashi News – गंगोत्री नेशनल हाईवे पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया यहां पहाड़ी से बोल्डर गिरने के चलते चारधाम दर्शन के लिये आए तीर्थयात्री की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बुलेरो वाहन संख्या यूके- O9टीए-1106 जिसमें कुल 08 यात्री सवार थे। जो यमुनोत्री धाम से दर्शन करने के पश्चात गंगोत्री धाम दर्शन करने जा रहे थे कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सायं समय लगभग 07:00 बजे सुनगर के पास अचानक पहाडी से पत्थर आने से उक्त वाहन के दरवाजे पर लगने से वाहन का दरवाजा अन्दर की और चला गया जिस कारण वाहन में बैठे एक यात्री को चोट लगने से मौके पर मृत्यु हुयी है। जिसे 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी में लाया गया बाद में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में भेज दिया है। मृतक की पहचान उमेद रैकवार पुत्र श्री महेश रैकवार, उम्र 30 वर्ष, निवासी- नया बाजार दमोह, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि गंगोत्री हाईवे डाबरकोट के पास मलबा आने से यह हादसा हुआ घटना के बाद डाबरकोट में पत्थर गिरने बंद हो गए हैं तथा यात्रियों/वाहनों को पालीगाड/स्यानचट्टी/राणाचट्टी/जानकीचट्टी/बडकोट सुरक्षित स्थानों पर रोका गया बाद में यात्रा सुचारू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें