उत्तरकाशी- भागीरथी नदी में समाई कार , दो लोग लापता- सर्च अभियान जारी
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है।
ताजा घटनाक्रम में यहां डुंडा तहसील अंतर्गत एक वैगनआर कार नदी में समा गई , जिसमें कार सवार दो लोग लापता हो गए
दोनों शिक्षक बताए जा रहे हैं, जो किसी काम से ग्राम मांजफ गए थे।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक उत्तरकाशी में डुंडा तहसील के अंतर्गत एक वैगनआर कार के नदी में समाने से उसमें सवार दो लोग लापता हैं। दोनों शिक्षक बताए जा रहे हैं, जो किसी काम से ग्राम मांजफ गए थे। वहां से लौटने के दौरान रविवार की सुबह ये हादसा हो गया। सूचना पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस के साथ ही राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई है। साथ ही 108 एंबुलेंस सेवा को भी मौके पर भेजा गया है।
इधर NDRF और SDRF की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया। लापता व्यक्ति बुद्धिलाल (39)पुत्र बरफू ग्राम डांग जुवा, बलड़ियाना, टिहरी गढ़वाल, बिजेंद्र जोशी (40) पुत्र द्वारिका प्रसाद ग्राम बैलूनता, लंबगांव, टिहरी गढ़वाल पता है जा रहे हैं
जो ग्राम मांजफ में रिश्तेदारी में आये थे। वह आज कार से वापस टिहरी जा रहे थे। देवीधार के पास कार अनियंत्रित होकर भागीरथी में समा गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें