Uttarkashi: पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, वनकर्मी सहित दो लोगों की मौत
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शनिवार की देर शाम यहां सवारियों से भरा हुआ एक ( (पिकअप) युटिलिटी वाहन गहरी खाई में जा गिरा, इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
पुलिस के अनुसार तहसील मोरी अन्तर्गत जाखोल-फिताडी मोटर मार्ग पर ग्राम किताड़ी अन्तर्गत बैंचा तोक के पास सवारियों से भरा हुआ पिकअप वाहन संख्या- UK14CA 0592 गहरी खाई में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त वाहन में चालक सहित कुल 06 लोग सवार थे। जिसमे 01 व्यक्ति की घटनास्थल पर तथा एक व्यक्ति की प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मोरी में लाते समय मृत्यु हुयी है एवं 04 व्यक्ति घायल हुये। घायलों को स्थानीय लोगों/पुलिस-एसडीआरएफ आदि के सहयोग से रेस्क्यू कर हंस फाउण्डेशन की एम्बुलेंस / स्थानीय वाहन के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी लाया गया है।
मृतकों की पहचान बीरपाल सिंह पुत्र ठाकुर उम्र 46 वर्ष ग्राम फिताठी, मोरी तथा महादेव सिंह पुत्र सोबोन्द्र सिंह उम्र 21 वर्ष, ग्राम कफनोल नौगांव वन आरक्षी लिवाडी के रूप में हुई।
जबकि इस घटना में सूरत सिंह पुत्र नेकराम उम्र 48 वर्ष ग्राम रेक्चा गोरी, श्री देवी लाल पुत्र जुर्दूलाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जखोल मोरी।
राजू पुत्र खजान सिंह उमग्री 37 वर्ष, निवासी ग्राम जखोल , विजय लाल उम्र 35 वर्ष घायल हुए हैं। वहीं पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी मोरी लाया गया है ,प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को हायर सेंटर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें