उत्तरकाशी ब्रेकिंग : ड्रिलिंग कार्य अंतिम चरण में , CM धामी पहुंचे मौके पर, देखें रेस्क्यू लेटेस्ट अपडेट
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है।
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं मुख्यमंत्री धामी सिलक्यारा टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य का लगातार जायजा ले रहे हैं। दूसरी तरफ सुरंग में ड्रिलिंग का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है।
ऑगर मशीन से सुरंग में ड्रिलिंग का काम जारी है। सीएम धामी ने ट्ववीट कर कहा ‘सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मैं स्थलीय निरीक्षण के लिए उत्तरकाशी पहुँच रहा हूं।’
सिलक्यारा टनल में फँसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के स्थलीय निरीक्षण हेतु उत्तरकाशी पहुँच रहा हूँ।
उत्तरकाशी में टनल हादसे के आज 11वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। टनल में फंसे 41 मजदूर बाहर निकालने के लिए देश के कोने-कोने से मशीनों को एयरलिफ्ट किया गया है। मौके पर दिन रात ड्रिलिंग का काम जारी है। रेस्क्यू अभियान अब अंतिम छोर पर पहुंच गया है। वहीं सीएम धामी भी देहरादून से उत्तरकाशी पहुंच गए है। कुछ ही घंटो में सिलक्यारा रेस्क्यू पर बड़ी अपडेट आ सकती है। चिन्यालीसौड़ हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की चहल कदमी शुरू हो गई है।
रेस्क्यू अभियान के लिए बनाई जारी एस्केप टनल श्रमिकों तक पहुंचने वाली है। श्रमिकों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाने के लिए 25 एंबुलेंस पहुंच चुकी है। 20 एम्बुलेंस देहरादून से उत्तरकाशी के लिए शाम करीब 4:00 बजे रवाना हुई, जो उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ पहुंचने वाली है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आज रात या कल सुबह तक सभी मजदूरों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकलने में सफलता मिल सकती है।
बाहर निकालने के बाद तुरंत ही सभी मजदूरों को सीधे चिन्यालीसौड़ ले जाया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है। आपदा मोचन बलों ने भी बचाव की ब्रीफिंग शुरू कर दी है। टनल में फंसे 41 मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जाएगा
टनल के बाहर प्राथमिक उपचार की भी तैयारी तेज कर दी गई है। टनल के बाहर अस्थायी अस्पताल में आठ बेड लगाए गए हैं।
हादसे वाली जगह से करीब चार किलोमीटर दूर हेलिपैड बनाया गया है। जहां से आवश्यकता पड़ने पर श्रमिकों को एयरलिफ्ट करके एम्स ले जाया जा सकता है। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भी 45 बेड अलग से रिजर्व कर दिए गए हैं। Uttarkashi Tunnel Rescue Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें