Uttarakhand Holi 2024: उत्तराखंड में इन दो दिन मनाई जाएगी छरड़ी , देखें शुभ मुहूर्त
Haldwani News: उत्तराखंड में होली की धूम मची हुई है। इस बार भी रंगों का पर्व होली छरड़ी प्रदेश में दो दिन मनाया जाएगा। हालांकि होलिका का दहन सभी जगह आज 24 मार्च को होगा जबकि होली का रंग (छरडी) 25 मार्च और 26 मार्च को मनाई जाएगी। विद्वानों के मुताबिक कुमाऊं में छरडी 26 मार्च को जबकि काशी में 25 मार्च को मनाई जाएगी। जबकि होलिका दहन 24 मार्च को ही होगा।
कुमाऊं में 26 मार्च को होगी छरड़ी
शास्त्री महेश चन्द्र जोशी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष भी होली को लेकर सभी के मन में संशय है। शास्त्री महेश चन्द्र जोशी ने बताया कि दिनांक 24 को सायंक काल में 6 बजकर 34 मिनट से 7 बजकर 55 मिनट तक होलिका दहन का होगा और दिनांक 25 मार्च को काशी में होली खेली जाएगी परंतु कुमाऊं मंडल में दिनांक 26 मार्च को ही होली मनाई जाएगी। शास्त्री महेश चन्द्र जोशी ने कहा कि यह निर्णय कुमाऊं के प्रतिष्ठित पंचांग गणेश मार्तंड (रामदत्त) और श्री तारा पंचांग से यह निर्णय लिया गया है और सभी ज्योतिषी प्रेमी और विद्वानों ने भी दिनांक 26 मार्च को ही होली छरडी मनाने में सर्वसम्मति दी है और दिनांक 27 को दंपति टीका किया जाएगा।
काशी में 25 मार्च को होली छरड़ी
शास्त्री के मुताबिक काशी में प्रतिपदा को रंग वाली होली खेली जाएगी। यह 25 मार्च को होली पर्व फाल्गुन पूर्णिमा पर मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि होली पर पड़ रहे यह महायोग बेहद लाभकारी सिद्ध होंगे। संतान के लिए अच्छे होंगे। घर में सुख-समृद्धि आएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें