Uttarakhand: युवाओं को इंटर्नशिप का मौका , मिलेगा 5000 महीना , अंतिम तिथि नजदीक.. जल्द करें आवेदन
देहरादून। PM Internship Scheme 2024 : उत्तराखंड में युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत प्रशिक्षण का अवसर है। प्रदेश के 21 से 24 वर्ष की आयु के उन युवकों के लिए इंटर्नशिप करने का मौका है, जो किसी पूर्णकालिक रोजगार में नहीं हैं और जिनके परिवार की सालाना आय आठ लाख रुपये से अधिक नहीं है। ऐसे युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना बनाई है। शासन ने राज्य में इस योजना को पायलेट आधार पर लागू करने के लिए कौशल विकास विभाग को नोडल बना दिया है। अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल योजना के संपर्क अधिकारी होंगे। राज्य योजना के मानकों की परिधि के अनुसार अभी तक 1796 युवाओं को चिह्नित किया गया है। इन सभी युवाओं को अपने ट्रेड का अनुभव लेने के लिए इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को 5000 रुपये का मासिक भत्ता भी मिलेगा।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया है कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में शामिल होने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2024 थी, लेकिन जिन उम्मीदवारों ने इस तिथि तक आवेदन नहीं कर सके, उनकाे एक और मौका दिया गया है। अब इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। योजना के क्रियांवयन के संबंध में मुख्य सचिव ने पत्र जारी किया है।
1 वर्ष होगी इंटर्नशिप की अवधि
दरअसल, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य पांच वर्ष की अवधि में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इंटर्नशिप की अवधि एक वर्ष (12 महीने) की होगी। इनमें गैस, तेल और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक मौके हैं। इसके बाद ट्रैवल्स और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में इंटर्नशिप के अवसर हैं। एक उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा पांच इंटर्नशिप ऑप्शन चुनकर आवेदन कर सकता है। इसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि केंद्र सरकार ने 15 नवंबर तक बढ़ा दी है।
इस याेजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्तराखंड में इंटर्नशिप के लिए 1.25 लाख का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत चयनित ट्रेनी को पांच हजार रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा। इसमें केंद्र सरकार 4500 रुपये और कंपनियां अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड से पांच साै रुपये देंगी। इंटर्न को छह हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान भी मिलेगा।
योग्यता
इस योजना में आवेदन के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं और शर्तें हैं। अभ्यर्थी की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वह किसी फुलटाइम जॉब या नियमित एजुकेशन में नहीं होना चाहिए। हालांकि ऑनलाइन और डिस्टेंस शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकते हैं। जिन युवाओं के परिवार की सालाना आय आठ लाख से अधिक है या परिवार का कोई सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी करता है या आईआईटी, आईआईएम, आईआईएसईआर, एनआईडी, आईआईआईटी, एनएलयू जैसे बड़े संस्थानों से ग्रेजुएशन किया है तो वे आवेदन नहीं कर सकते। बता दें कि आवेदन के बाद चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद ऑफर लेटर भेजे जाएंगे और दिसंबर से चयनित उम्मीदवारों की इंटर्नशिप कंपनियों में शुरू हो जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
- अपनी डिटेल्स दर्ज करके अकाउंट क्रिएट करें।
- मांगी गई जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अपने आवेदन की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और समय सीमा से पहले इसे जमा करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करें। इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें