Uttarakhand: नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत , एसडीआरएफ ने बरामद किया शव
चार दोस्तों के साथ गंगा में नहाने के लिए गया था युवक
Dehradun News: देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र में गंगा में नहाने के दौरान 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने शव को गंगा से निकालकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है। मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह, निवासी कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र सिंह हरिद्वार के एक होटल में काम करता था। मंगलवार, 3 दिसंबर को वह छुट्टी लेकर अपने चार दोस्तों के साथ रायवाला क्षेत्र के गीता कुटीर के पास गंगा में नहाने गया था। नहाने के दौरान जितेंद्र का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गंगा में डूबकर आंखों से ओझल हो गया। दोस्तों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
एसडीआरएफ ने करीब 25 फीट गहरे पानी में सर्च ऑपरेशन चलाकर जितेंद्र का शव बरामद किया। शव को रायवाला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।
रायवाला थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि गंगा में नहाते समय सतर्क रहें और नदी के गहरे हिस्सों में न जाएं। गंगा के तेज बहाव और गहराई को नजरअंदाज करने की वजह से ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें