Uttarakhand: यहां खूनी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या , दो घायल , इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
पुरानी रंजिश बनी खूनी विवाद का कारण
चाकूबाजी में एक युवक की मौत पर बवाल
पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को संभाला , भारी पुलिस बल तैनात
Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है यहां खटीमा में शुक्रवार देर रात रोडवेज बस अड्डे के पास हुई चाकूबाजी की घटना ने शहर को दहला दिया। पुरानी रंजिश में हुए इस खूनी विवाद में आश्रम पद्धति विद्यालय के पीछे निवासी तुषार शर्मा (24) की मौत हो गई, जबकि पकड़िया निवासी सलमान और वाल्मीकि बस्ती निवासी अभय घायल हो गए। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार रात लगभग 9:30 बजे के बाद तुषार, सलमान और अभय बस अड्डे के समीप स्थित एक चाय की दुकान पर खड़े थे। इसी दौरान गोटिया इस्लामनगर से आए कुछ युवकों के समूह से उनकी कहासुनी हो गई।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जो देखते ही देखते मारपीट और फिर चाकूबाजी में बदल गई।
विवाद बढ़ने पर हमलावरों ने तीनों पर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर दिए। हमले में तुषार गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही ढेर हो गया। सलमान व अभय को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने तुषार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने क्षेत्र में सघन जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव ,पुलिस ने किया लाठी चार्ज ,धारा 163 लागू
खटीमा। युवक की चाकू मारकर हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। देर रात हुई इस वारदात के बाद शनिवार सुबह लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा।
आक्रोशित लोगों ने कोतवाली खटीमा का घेराव किया ही नहीं, बल्कि रोडवेज बस स्टेशन के पास जमकर हंगामा किया। इस दौरान एक खोखे में आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई।
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। प्रशासन ने एहतियातन पूरे नगर क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


