उत्तराखंड- यमुनोत्री जा रहे गुजरात के श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी भीषण आग , सभी सुरक्षित

देहरादून। उत्तराखंड में आज एक और बड़ी अनहोनी घटना टल गई तीर्थयात्रियों की बस में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। बस में 21 लोग सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित बच गए हैं। गुजरात के यात्रियों से भरी बस यमुनोत्री जा रही थी।
शनिवार दोपहर विकास नगर के कटापत्थर पुल के पास अचानक बस में शॉट सर्किट होने से आग लग गयी। बस धू-धूकर जलने लगी। बस से धुआं निकलता देख सवारियों ने बस को रुकवाया और सभी ने बस से बाहर निकलकर जान बचाई। बस पूरी तरह जल गई।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग और डाकपत्थर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने बस में लगी आग को बुझाया। लेकिन बस में रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया।
बता दें कि शनिवार को गुजरात के 21 श्रद्धालुओं ने हरिद्वार से यमुनोत्री धाम के लिए बस बुक कराई थी , कटा पत्थर पुल के पास बस में अचानक शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। पुलिस के मुताबिक सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें