Uttarakhand : अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली गैंग की महिला गिरफ्तार , Video
वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया में अपलोड करने की दे रही थी धमकी
पुलिस ने आरोपित महिला को हरियाणा से दबोचा
Phori Garhwal News – वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने की धमकी देने वाले गैंग की महिला अभियुक्ता को पुलिस ने हरियाणा से धर दबोचा।
पुलिस के मुताबिक विगत चार मई को स्थानीय निवासी कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वादी की वीडियो एडिट कर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने की धमकी देकर मुझसे 3 लाख 54 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने आम जनमानस के साथ हो रही इन नवीन प्रकार की धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम ने ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्ता पवन कुमारी पुत्री दिलबाग सिंह निवासी, ग्राम- डूढीपुर नौशेरा मज्जा सिंह थाना शेखवा, जिला-गुरुदासपुर पंजाब, हाल-नि0 किरायदार दीपक कुमार निकट कृष्णा मार्केट टेरी शॉप बिनोला, थाना- बिलासपुर को बिलासपुर, हरियाणा से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेशकर कर जेल भेज दिया गया है अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की आजकल साइबर धोखाधड़ी का नया ट्रेंड़ चल रहा है जिसमें साइबर ठग आमजन को विडियो एडिट कर अश्लील विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं और उन्हें डरा धमकाकर या इमोशनली ब्लैकमेल कर सेटेलमेन्ट के नाम पर बड़ी रकम अपने खातों में ट्रान्सफर करवा रहे हैं। ऐसे किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें और बिल्कुल भी न घबरायें इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना या साईबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 पर दें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें