उत्तराखंड- कांग्रेस के कद्दावर नेता किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल , पढ़िए क्या बताई वजह
देहरादून। उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर कांग्रेस को बड़ा झटका देकर आखिरकार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थाम लिया बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया जिसके बाद प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने किशोर उपाध्याय का स्वागत किया जिसके बाद किशोर उपाध्याय टिहरी के लिए रवाना हो गए।
आपको बता दें किशोर उपाध्याय का कांग्रेस के साथ 40 साल से अधिक.का रिश्ता रहा है किशोर उपाध्याय दो बार विधायक बने साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी बने उनके जाने से कांग्रेस के ब्राह्मण वोट बैंक को एक बड़ा झटका लगने वाला रहा है किशोर उपाध्याय कई सीटों पर असर रखते हैं बीजेपी ने बड़ी सोच समझकर कांग्रेस के इस ब्राह्मण नेता को अपने पाले में कर लिया है।
- बोले किशोर उपाध्याय: 45 साल तक कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता रहा , r.s.s. से प्रभावित होकर बीजेपी में हुआ शामिल
देहरादून:- बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कई कई बड़ी बातें उन्होंने कहा कि
मैं किसी की आलोचना नहीं करता।
45 साल से कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता रहा किशोर उपाध्याय।
आर एस एस से प्रभावित होकर ली बीजेपी की सदस्यता किशोर उपाध्याय
उत्तराखंड की रक्षा, देश की रक्षा तभी संभव है जब उत्तराखंड खुशहाल रहेगा, सुखी रहेगा. उस भावना को लेकर लंबे समय से मेरी चर्चा हुई वनाधिकारों को लेकर. मुझे विश्वास है कि मेरी भावनाओं को संरक्षण इन साथियों से और प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलेगा: भाजपा में शामिल होने पर किशोर उपाध्याय
मैने हमसे सरोकारों की राजनीति की है
मेरा और टिहरी गढ़वाल का सरोकार है, आज जो भी हूं टिहरी की वजह से हूं।
पीएम मोदी ने 2014 में कहा गंगा ने उन्हें बुलाया है,
, आज गंगोत्री से कासी तक काम हुआ है।
चुनाव है और मेरी भावना जो है,और मेरी भावनाओं को यहां से संरक्षण मिलेगा
प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है,जल जंगल की मुहीम को संरक्षण मिलेगा
मैं किसी की आलोचना नही करूंगा, मैं उनका धन्यवाद देता हूं। मैने कभी किसी विचारधारा का विरोध नही किया
आरएसएस का काम मैने जो देखा मैं उससे प्रभावित हुआ,और आज बीजेपी में हूं
मैने पीएम को एक पत्र लिखा था, मैं नही डरता हूं किसी से।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें