उत्तराखंड: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, अब जान से मारने की धमकी
काशीपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर क्षेत्र से युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
इधर युवती के परिजनों ने भी उसे घर से निकाल दिया, बेघर पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन में न्याय की गुहार लगाई है।
शादी का झांसा देकर करीब सालभर से युवती की अस्मत से खेलने वाले कथित प्रेमी शादी से मुकर गया उधर, युवती के परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया। दरबदर भटक रही पीड़िता ने आज कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराकर न्याय की गुहार लगाई।मामला महिला हेल्पलाइन को सौंपा गया है।
स्थानीय मौहल्ला पक्काकोट निवासी युवती ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि पिछले कुछ समय सेआईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम धीमरखेड़ा निवासी युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी क्रम में नजदीकियां बढने पर दोनों काफी करीब आ गए। युवक ने शादी का झांसा देकर जब एक बार शारीरिक संबंध बनाए और फिर लगातार ऐसा करने लगा। युवती जब भी शादी की बात करती बारात लेकर आने दुल्हन बनाकर साथ ले जाने का ख्वाब दिखाया जाने लगा। इस बीच वह प्रेग्नेंट हुई तो आरोप है कि मेडिकल स्टोर से दवा खिलाकर बगैर मर्जी के युवक ने गर्भपात करा दिया। अब वह कहता है कि मेरा पीछा छोड़ दे वरना मैं तुझे मौत के घाट उतार दूंगा। उधर, युवती के परिजनों ने भी उसे घर से निकाल दिया है। कोतवाली पुलिस ने मामला हेल्पलाइन को सौंप दिया है इधर हेल्पलाइन ने मामले की गहनता से तफ्तीश शुरू कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट:सुनील श्रीवास्तव

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें