उत्तराखंड- मौसम का हाई अलर्ट , इन दो जिलों में कल स्कूलों में छुट्टी घोषित
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है वहीं मौसम विभाग द्वारा कल 8 अक्टूबर शनिवार को भी राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों तथा उससे सटे हुए गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश और कुछ स्थानों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के रेड अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन तंत्र और शासन प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। जिसको लेकर जिला अधिकारियों द्वारा स्कूलों में छुट्टियों के आदेश जारी किए जा रहे है।
- चंपावत जिले में शनिवार को छुट्टी का आदेश जारी
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने कक्षा एक से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है, साथ ही समस्त आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रखे गए हैं।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 08 अक्टूबर को उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना जताई गई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मध्यनजर रखते हुए छात्र- छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए 8 अक्टूबर को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में संचालित समस्त शिक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
- पिथौरागढ़ जिले में शनिवार को छुट्टी का आदेश जारी—
पिथौरागढ़। मौसम विभाग, देहरादून के अनुसार कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है।
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में दिनांक 08.10.2022 को जनपद पिथौरागढ़ में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी अपने-अपने विद्यालय / कार्यालय में उपस्थित रहेंगें।
- बागेश्वर जिले की तहसील कपकोट/ उप तहसील शामा अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को छुट्टी के आदेश जारी–
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें