उत्तराखंड -मौसम का आया बड़ा अपडेट , इस दिन तक इन जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी
 
                Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 4 अगस्त तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा जिसको लेकर प्रदेशभर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज का मौसम
उत्तराखंड के सभी जिलों में आज 1 अगस्त मंगलवार को भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर अल्मोड़ा ,उधम सिंह नगर में अन्य जिलों के मुकाबले अधिक बारिश होने के आसार हैं। uttarakhand weather update

4 अगस्त तक भारी बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में राज्य के सभी जिलों में आगामी 4 अगस्त तक येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी व तीव्र से अति तीव्र दौर का बारिश होने की संभावना है। संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़कों, राजमार्गों में कटाव हो सकता है। निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बनने की संभावना है। राज्य में लगातार हो रही वर्षा से पिथौरागढ़ जिले में 04 बॉर्डर मार्ग सहित प्रदेश भर में करीब 165 सड़कें बंद है। बीआरओ टीम अवरुद्ध मार्गों को खोलने का कार्य कर रही है।

देहरादून जिले में चकराता लाखामण्डल मोटर मार्ग में 32 किमी. में और त्यूनी- पुरौला- नौगांव राज्य मार्ग संख्या 17 मोटर मार्ग किमी. 19 में खूनीगाड़ के निकट आंशिक रूप से बन्द हैं। इसके अलावा 08 ग्रामीण मोटर मार्ग सहित कुल जिले में 10 अन्य मार्ग बंंद हैं। इन बंद मार्गों को खोलने का कार्य जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
 
 
 

 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         