Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम, इन 12 जिलों में झमाझम बारिश और बर्फबारी का Alert
 
                Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। शुक्रवार रात से बूंदाबांदी के साथ ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश में झमाझम बारिश के साथ बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में आज और कल यानी 02 और 03 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा।
आज का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 2 मार्च शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियों पर भारी हिमपात और वर्षा हो सकती है। वहीं देहरादून पौड़ी , टिहरी, चंपावत , नैनीताल, देहरादून , हरिद्वार और उधम सिंह नगर सहित निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में गर्जन के साथ झमाझम वर्षा और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के अधिकांश से जनपदों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
अगले दो दिन बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में 3 मार्च तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा। डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि 2 मार्च को मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि के अलावा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया बारिश और बर्फबारी का दौर 3 मार्च को भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया 4 मार्च को मौसम साफ रहने की संभावना है। डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि बारिश बर्फबारी के चलते तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आने के आसार हैं।
इन इलाकों में बरस रहे बादल
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 12 घंटे के भीतर देहरादून ,बागेश्वर ,अल्मोड़ा, पौड़ी, चंपावत ,नैनीताल और उधम सिंह नगर में 3.5 एमएम से 7:30 एमएम तक वर्षा दर्ज की गई। Uttarakhand Weather Update, Nowcast For Uttarakhand State ,Uttarakhand Weather Alert
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
 
 
 

 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          दतिया धाम: मां बगलामुखी महायज्ञ में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
                                                                        दतिया धाम: मां बगलामुखी महायज्ञ में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब