Uttarakhand Weather: उत्तराखंड का मौसम आज 16 जुलाई , भारी बारिश- वज्रपात का अलर्ट इन जिलों में

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News (16-07-2025) उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान । उत्तराखंड में इन दिनों कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर देहरादून जिले में भारी रिकॉर्ड हुई वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक रिकार्ड वर्षा कालसी में 230 मिमी हुई , जबकि मालदेवता में 68.5 मिमी , सहस्त्रधारा में 57.5 मिमी , चकराता में 36 मिमी ,कनालीछीना में 33.5 मिमी के अलावा डीडीहाट, लैंसडाउन , नैनीताल, सोनप्रयाग,चौखुटिया, नरेंद्र नगर ,सौग , जौलीग्रांट ,अगस्त्मुनि कौसानी , जौलजीबी सही तमाम इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज 16 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के आठ जिलों में गर्जन के साथ भारी बारिश जबकि अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र केंद्र के मुताबिक आज बुधवार 16 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के चमोली ,उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग ,देहरादून ,चंपावत ,उधम सिंह नगर ,बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा ,गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ,वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सभी जिलों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल बारिश से राहत के कोई आसार नहीं है ,उन्होंने बताया कल 17 जुलाई को बारिश में और तेजी आने की संभावना है।
लगातार बारिश से 55 सड़कें बंद
प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से सड़कों के बंद होने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को प्रदेश में एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 73 सड़कें बंद हो गईं। इसमें से 18 सड़कें खोल दी गई हैं।
प्रदेश में सड़कों के बंद होने से स्थानीय लोगों के साथ ही चारधाम पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक बागेश्वर जिले में कमेड़ी देवी-विजयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 99 में दीवार क्षतिग्रस्त होने की वजह से बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं। इस जिले में चार ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं।
रुद्रप्रयाग जिले में छह ग्रामीण मोटर मार्ग, उत्तरकाशी से एक राज्य मार्ग और छह ग्रामीण मार्ग, नैनीताल में दो ग्रामीण सड़कें, चमोली में एक राज्यमार्ग और 11 ग्रामीण सड़कें, पिथौरागढ़ में एक बॉर्डर मार्ग और आठ ग्रामीण सड़कें, अल्मोड़ा में तीन ग्रामीण सड़कें, पौड़ी गढ़वाल में सात ग्रामीण सड़कें बंद हैं। जबकि देहरादून और टिहरी में दो-दो ग्रामीण सड़कें बंद हैं। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें